इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर किया हमला

सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इजरायली मिसाइल हमले से सामग्री को नुकसान पहुंचा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समाचार वेबसाइटों ने बुधवार को कहा कि मिसाइलें भूमध्य सागर के ऊपर से आई हैं.

मुंबई एयरपोर्ट/फाइल इमेज (Photo Credits: PTI)

दमिश्क, 1 सितम्बर : सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इजरायली मिसाइल हमले से सामग्री को नुकसान पहुंचा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समाचार वेबसाइटों ने बुधवार को कहा कि मिसाइलें भूमध्य सागर के ऊपर से आई हैं.

इस बीच, ब्रिटेन स्थित युद्ध मॉनिटर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजराइल ने हवाईअड्डे और आसपास के गोदामों में चार मिसाइलें दागीं. यह भी पढ़ें : ऋषि सुनक ने अंतिम चुनाव कार्यक्रम में माता-पिता, पत्नी का आभार जताया

मस्याफ शहर में पिछले सप्ताह की शुरुआत में हुए घातक हमले के बाद बुधवार को इजरायली हमला इस साल सीरियाई ठिकानों पर 22वां हमला है.

Share Now

\