Israel-Hamas War: अब ईरान ने दी इजराइल को धमकी- गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो अन्य मोर्चों पर शुरू होगी जंग

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का यह सातवां दिन है. इजराइल और हमास जंग के बीच ईरान खुलकर हमास को अपना समर्थन दे रहा है. एक ओर जहां लेबनान और सीरिया इजराइल पर हमले कर रहे हैं वहीं अब ईरान ने भी इजराइल को धमकी दी है.

Israel-Hamas War | Photo: X

Israel-Hamas War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का यह सातवां दिन है. इजराइल और हमास जंग के बीच ईरान खुलकर हमास को अपना समर्थन दे रहा है. एक ओर जहां लेबनान और सीरिया इजराइल पर हमले कर रहे हैं वहीं अब ईरान ने भी इजराइल को धमकी दी है. ईरान ने कहा, 'अगर गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो अन्य मोर्चों पर युद्ध शुरू होगा.' ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdollahian) ने कहा कि अगर गाजा पर इजराइल की बमबारी जारी रही, तो युद्ध "अन्य मोर्चों" पर शुरू हो सकता है. Operation Ajay: जंग के खौफ से दूर वतन की छांव, इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंचा ऑपरेशन अजय का विमान.

अमीरबदोल्लाहियन बेरूत पहुंचे हैं जहां उनका स्वागत लेबनानी अधिकारियों के साथ हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के प्रतिनिधियों ने किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अमीराबदोल्लाहियन ने कहा, "गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी के मद्देनजर, अन्य मोर्चे खोलना एक वास्तविक संभावना है."

ईरान ने की हमास की मदद?

ईरान पर इजराइल के खिलाफ हमास का साथ देने के आरोप लग रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि हमास को सबसे ज्यादा फंडिंग ईरान से ही मिलती है. हालांकि, ईरान इन आरोपों को खारिज कर रहा है. वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता मेजर नीर दीनार ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा कि 'सबूत नहीं होने का मतलब ये नहीं है कि ईरान इसके पीछे नहीं है.' ईरान ने इजराइल पर हुए हमलों में अपनी भूमिका से इनकार किया है. ईरान शनिवार को ही इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार कर चुका है.

दुनिया हमास को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन के रूप में जानती है, जिसका गाजा पट्टी पर कब्जा है. कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस आतंकी संगठन को ईरान से समर्थन प्राप्त है. ईरान इसके लिए फंडिंग भी करता है. इसके अलावा इसे हथियार भी उपलब्ध करवाता है और इन्हें स्पेशल ट्रेनिंग भी देता है और ईरान ने ही इजरायल पर हमले के लिए हमास की मदद की है.

हमला करने वालों के हाथों को चूमते हैं

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने मंगलवार को कहा था कि हमला इजरायल की सैन्य और खुफिया हार है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. खामेनेई ने कहा कि उन्हें फिलिस्तीन पर गर्व है और वह फिलिस्तीनियों के समर्थन में हैं.

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कहा, 'गाजा नरसंहार यहूदी शासन के प्रमुखों और समर्थकों के लिए बड़ी आपदा लाएगी.' खामेनेई टीवी पर आए उन्होंने कहा, 'हम उन लोगों का हाथ चूमते हैं, जिन्होंने जायोनी (Zionist) शासन पर हमले की प्लानिंग की थी. जो लोग ईरान को इजराइल पर हमले से जोड़ रहे हैं वे गलत हैं.'

Share Now

\