Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में 5.4 तीव्रता का आया भूकंप, चार की मौत

जकार्ता, 9 फरवरी : इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में गुरुवार को आए 5.4 तीव्रता के भूकंप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घर व इमारतें नष्ट हो गईं. आपदा के एक अधिकारी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, "भूकंप से घरों, एक रेस्तरां और इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. अब हम भूकंप के जोखिम का आकलन कर रहे हैं." देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर आया. यह भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake: महाविनाश में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, तुर्की में मलबे के बीच जिंदगी तालश रही NDRF

इसका केंद्र प्रांतीय राजधानी जयापुर से 1 किमी दक्षिण-पश्चिम में और 10 किमी की गहराई में स्थित है. एजेंसी के मुताबिक, मुख्य झटके के बाद भूकंप के कई झटके महसूस किए गए.