सोरोंग: इंसान और जानवर दोनों में एक ही फर्क है. इंसान सोचने की ताकत रखता है तो जानवर सिर्फ इसी सोचने की क्षमता से मार खा जाता है. लेकिन आज के दौरान में इंसान अपनी हरकतों की वजह से जानवर से भी बदतर हो गया है. एक ऐसा ही मामला इंडोनेशिया से सामने आया है. जहां गुस्साई भीड़ ने एक शख्स की मौत के बदले करीब 300 मगरमच्छों को मार डाला.
यह मामला पापुआ प्रांत का है, जहां पर शनिवार के दिन एक आदमी उस वक्त मगरमच्छ का शिकार हो गया जब वो अपने पशुओं के लिए घास लाने गया था. उस शख्स के मौत के बाद गांव के लोग भड़क गए और उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद गुसाए लोगों ने मगरमच्छ पर हमला कर दिया. कुदाल, खंजर और नुकीले हथियारों की मदद से तकरीबन 300 मगरमच्छों को मार डाला.
Storyteller update: Indonesian villagers kill nearly 300 crocodiles in revenge attack https://t.co/dodGaGhZcK pic.twitter.com/ujNXvBzqz3
— STORYTELLER NIGERIA (@Storytellerngr) July 16, 2018
बता दें कि ईपीए द्वारा सोमवार को जारी की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि स्थानीय निवासी मृत सरीसृपों के शव पर खड़े दिख रहे हैं. इंडोनेशिया में मगरमच्छ की प्रजाति संरक्षित है और कानूनन इनकी हत्या पर रोक है और इस पर जुर्माना व जेल की सजा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस और संरक्षण अधिकारियों का कहना था कि वह इस भीड़ को रोक पाने में असमर्थ थी.