Modi and US Event: अब अपना 'नमस्ते' भी लोकल से ग्लोबल हो गया है; अमेरिका के न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब हमारा नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है.
Modi and US Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब हमारा नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है. मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है. यह बात मैंने तब भी समझी थी, जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था. मेरे लिए आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसीलिए मैं आपको 'राष्ट्रदूत' कहता हूं. आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है. आपके कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता की कोई तुलना नहीं है. आप भले ही सात समंदर दूर हों, लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं है कि आपको भारत से दूर रख सके.
'भारत माता ने हमें जो सिखाया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते. हम जहां भी जाते हैं, सभी को परिवार की तरह स्वीकार करते हैं. विविधता को समझना, विविधता को जीना हमारी रगों में है. हम उस देश से हैं, जहां दर्जनों भाषाएं और संवाद हैं, दुनिया के सभी धर्म और आस्थाएं हैं और फिर भी हम एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं.'
ये भी पढें: पीएम मोदी के बर्थडे के अवसर पर आईएमएफ ने मनाया स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा, 3500 मरीजों का फ्री इलाज
अब अपना 'नमस्ते' भी लोकल से ग्लोबल हो गया है: पीएम मोदी
विविधता को जीना भारतीयों की रगों में है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, लेकिन मेरे लिए AI का मतलब अमेरिकी-भारतीय भावना भी है. यह दुनिया की नई 'AI' शक्ति है. मैं यहां मौजूद भारतीय समुदाय को सलाम करता हूं. मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर नेता प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा करता है. कल राष्ट्रपति बाइडेन मुझे डेलावेयर में अपने घर ले गए. उनका स्नेह मेरे लिए दिल को छू लेने वाला क्षण था. वह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, यह सम्मान आपका है, यहां रहने वाले लाखों भारतीयों का है. मैं राष्ट्रपति बाइडेन और आप लोगों का आभारी हूं.
''2024 का यह वर्ष पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ कुछ देशों के बीच संघर्ष और संघर्ष है, दूसरी तरफ कई देशों में लोकतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है. लोकतंत्र के इस जश्न में भारत और अमेरिका एक साथ हैं.''