अमेरिका की फ्लाइट में महिला के साथ यौन शोषण, भारतीय मूल के व्यक्ति पर केस दर्ज

न्यू जर्सी के लेक हियावाथा में रहने वाले 36 वर्षीय भावेशकुमार दह्याभाई शुक्ला पर अपने साथ सफर कर रही एक महिला यात्री के साथ अनुचित और अवांछित यौन संपर्क करने का आरोप है.

(Photo Credits ANI)

अमेरिका की घरेलू उड़ान के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. न्यू जर्सी के लेक हियावाथा में रहने वाले 36 वर्षीय भावेशकुमार दह्याभाई शुक्ला पर अपने साथ सफर कर रही एक महिला यात्री के साथ अनुचित और अवांछित यौन संपर्क करने का आरोप है. यह घटना 26 जनवरी 2025 को अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बोज़मैन (मोंटाना) से डलास (टेक्सास) की यात्रा के दौरान हुई.

अमेरिका के मोंटाना राज्य के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने बताया कि शुक्ला पर “अपमानजनक यौन संपर्क” का आरोप लगाया गया है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के विशेष विमान अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अगर आरोप साबित होते हैं, तो शुक्ला को दो साल तक की जेल और 2,50,000 डॉलर (करीब दो करोड़ रुपये) तक का जुर्माना और कम से कम पांच साल की निगरानी में रिहाई (Supervised Release) की सजा हो सकती है.

जांच एजेंसियां और कोर्ट में पेशी

इस मामले की जांच एफबीआई (FBI), आईसीई (ICE) और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस द्वारा की जा रही है. शुक्ला को 17 अप्रैल 2025 को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उन पर लगे आरोपों को लेकर औपचारिक सुनवाई होगी.

क्या है 'Special Aircraft Jurisdiction'?

यह अमेरिका का एक विशेष कानून है, जिसके अंतर्गत किसी भी अमेरिकी विमान में हुए अपराधों की संघीय स्तर पर सुनवाई होती है, चाहे विमान अमेरिका के ऊपर हो या अंतरराष्ट्रीय सीमा में. इस कानून के तहत अपराध गंभीर माने जाते हैं और सख्त सजा का प्रावधान है.

Share Now

\