भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद कमला हैरिस (Kamala Harris) ने आगामी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से अपना नाम वापिस ले लिया है. 55 वर्षीय महिला सांसद ने तीन दिसंबर को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी. हैरिस ने कहा, 'मैं दुख के साथ कहना चाहती हूं कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना को रद्द कर दिया है. चुनाव लड़ने के लिए काफी पैसे की जरूरत थी. मैं अरबपति नहीं हूं. अमेरिकी सांसद ने यह भी कहा कि भले ही वह चुनाव में उतरने की योजना रद्द कर दी हों, लेकिन लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगी.
बता दें कि कैलिफोर्निया (California) से डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की शक्तिशाली सांसद कमला हैरिस ने आगामी चुनाव के लिए हुंकार भरी थी. हैरिस के ऐलान के बाद उन्हें इस शीर्ष पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. हैरिस ने अपने गृहनगर ऑकलैंड में समर्थकों की भीड़ के बीच इस वर्ष जनवरी में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की बॉन्डिंग पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- तेरा जादू चल गया
वहीं कमला हैरिस के इस फैसले के बाद अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने तंज कसते हुए कहा कि, 'यह बुरा हुआ. हैरिस हमें आपकी कमी खलेगी'. इसके जवाब में हैरिस ने कहा, 'कोई बात नहीं मिस्टर राष्ट्रपति. आपके ऊपर चल रहे महाभियोग की सुनवाई के दौरान भी आपको देखूंगी. मैं भले चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन आपको हराने के लिए हमेशा काम करती रहूंगी,'