भारतीय बिजनेसमैन ने पाकिस्तान के अत्यंत गरीब जिले में हैंडपंप लगवाए
हैंडपंप (Photo Credit - Pixabay)

दुबई : भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच पनपे हालिया तनाव से प्रभावित हुए बिना दुबई (Dubai) के एक भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के अत्यंत गरीब इलाके में करीब 60 हैंडपंप लगवाए हैं. मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक जोगिंदर सिंह सलारिया (Joginder Singh Salaria) ने सोशल मीडिया के जरिए थारपरकर जिले की दुर्दशा जानने के बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से वहां करीब 62 हैंडपंप लगवाए हैं.

साथ ही उन्होंने लोगों के लिए अनाज की बोरियां भी भिजवाईं. सलारिया 1993 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं और परिवहन कारोबार से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए वह पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे, उनसे संपर्क साधा और फिर पूरे कार्य के लिए आर्थिक मदद दी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल ने उठाया हैंडपंप, देखें तस्वीरें

खलीज टाइम्स ने सलारिया के हवाले से कहा, “पुलवामा घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर था तब हम इन गरीब गांवों में हैंडपंप लगवा रहे थे.”