डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा-भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-ANI Twitter)

न्यूयॉर्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही उनका देश भारत (India) के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएगा. इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी.

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम इस पर अच्छा कर रहे हैं... मुझे लगता है कि जल्द ही हम व्यापार समझौता (India, US trade deal) कर लेंगे." संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या भारत- अमेरिका (India and America) वार्ता में किसी व्यापार समझौते की उम्मीद है. यह भी-इमरान के अलकायदा वाले कबूलनामे पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- उनसे पीएम मोदी निपट लेंगे, देखें वीडियो

ट्रंप ने कहा-भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और कई जटिल मुद्दों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.