Bangladesh Flood: 'बांग्लादेश में आई बाढ़ के लिए भारत जिम्मेदार नहीं', जातीय पार्टी ने अपने ही लोगों को सुनाई खरी खोटी
India-Bangladesh (img : Wikimedia commons)

Bangladesh Flood: बांग्लादेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जातीय पार्टी के अध्यक्ष गुलाम मुहम्मद कादर ने बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वालों की निंदा की है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा के लिए किसी को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं? यह सामान्य बात है कि निचले इलाकों में पानी बहेगा. हमारे सामने समस्या यह है कि भारत से कम पानी छोड़ा जाता है, लेकिन बरसात के मौसम में थोड़ा सा पानी भी बड़ी आपदा का कारण बन सकता है. किसी भी परिस्थिति में प्राकृतिक आपदा के लिए नई दिल्ली को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है.

पूर्व बांग्लादेशी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर दोनों देशों के लोग अच्छे संबंध चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि हम अपने पड़ोसी के प्रति इस तरह का व्यवहार करना बंद करें. हमें एक-दूसरे के साथ बराबर का भागीदार मानना ​​चाहिए.

ये भी पढें: Bangladesh Crisis: शेख हसीना की पार्टी के नेता इशाक अली खान पन्ना की भारत भागते समय मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बांग्लादेश में 'इंडिया आउट' अभियान पर कादर ने कहा कि हमारी भारत से दुश्मनी नहीं है. हम एक खास राजनीतिक दल (अवामी लीग) और उसकी नेता (शेख हसीना) को बिना सवाल किए समर्थन देने की नीति के खिलाफ हैं. इससे पहले कादर ने कहा था कि हसीना को भारत से प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए और उनके शासन द्वारा किए गए सभी अपराधों के लिए बांग्लादेशी अदालत में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

बता दें, डेल्टा बांग्लादेश और भारतीय इलाकों में मानसून की बारिश के कारण आई बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव के बीच नवगठित अंतरिम सरकार के लिए यह एक बड़ी प्रशासनिक चुनौती बन गई है. भारत ने बीते गुरुवार को बांग्लादेश की उन रिपोर्टों को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया, जिनमें कहा गया था कि देश के कुछ हिस्सों में मौजूदा बाढ़ की स्थिति त्रिपुरा में गुमटी नदी पर बांध के खुलने के कारण हुई है.