न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सात दिवसीय अमेरिका दौरे पर है. उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम (Bloomberg Global Business Forum) में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बड़े और कड़े फैसले लेने के लिए हिचकती नहीं. देश के हित के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. वहीं आगे प्रधानमंत्री ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को बेहतर बनाने के लिए कहा कि उनकी सरकार आने वाले वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 1.3 ट्रिलियन डालर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रही है.
प्रधानमंत्री ने यहां ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबांधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश का सुनहरा मौका है. लोग निवेश के लिए भारत आये. प्रधानमंत्री ने कंपनियों के दिग्गजों से कहा , " यदि आप बड़े बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइये ... यदि आप स्टार्टअप में निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइये ... यदि आप दुनिया के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा तंत्रों में से एक में निवेश करना चाहते हैं तो भारत का रुख कीजिये. "सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर को करीब 35 प्रतिशत से घटाकर 25.17 प्रतिशत पर ला दिया है. इससे भारत कराधान के मोर्चे पर प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बराबर पर आ गया है. यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में अगले हफ्ते दो बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर सकते हैं मुलाकात
इन्वेस्ट के लिए कारोबारी भारत आ सकते हैं: पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi in New York: If you want to invest in a market where there is scale, come to India. If you want to invest in one of the largest infrastructure ecosystem and urbanisation, then come to India. pic.twitter.com/k8EJtDrHBs
— ANI (@ANI) September 25, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1.3 ट्रिलियन डालर खर्च किया जाएगा:
PM Narendra Modi in #NewYork: In the coming years, we are going to spend around 1.3 Trillion dollars on modern infrastructure in India. pic.twitter.com/yEQAeUC9p0
— ANI (@ANI) September 25, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से अपने शहरों का आधुनिकीकरण कर रहा है और उन्हें नवीन तकनीकी और नागरिक अनुकूल आधारभूत संरचना से लैस कर रहा है. उन्होंने कहा , " इसलिए यदि आप शहरीकरण में निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइये. "भारत का 2024-25 तक अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
मोदी ने कहा कि हमने पांच साल में अर्थव्यवस्था में 1,000 अरब डालर जोड़े हैं और अब हमारा लक्ष्य देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है. उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के 175 गीगावाट के लक्ष्य में से 120 गीगावाट हासिल कर लिया गया है. निकट भविष्य में इसे 450 गीगावाट का लक्ष्य लेकर चल रहा है. (इनपुट भाषा)