India China  Tension:  LAC पर चीन के आक्रामक रवैये के खिलाफ अमेरिकी सीनट में पेश हुआ प्रस्ताव
भारतीय-चीन सेना (Photo Credits: Twitter)

India China Tension: पूर्वी लद्दाख के गलवान घटी पर चीनी सेना और भारत की सेना के बीच हुए खूनी झड़प के बाद दोनों देशों के सेना के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आज अमेरिकी सीनेटर्स जॉन कॉर्निन और मार्क वार्नर ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LOC) पर चीन के आक्रामक रुख पर निंदा करते हुए प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएएसी) पर भारत के साथ आक्रामक बर्ताव की निंदा की गई है. प्रस्ताव में लद्दाख में चीन की सैन्य गतिविधियों और वास्तविक नियंत्रण रेखा की कोशिश की आलोचना की गई है

गलवान घटी पर चीनी सेना और भारत की सेना के बीच हुए खूनी झड़प के बाद से ही अमेरिका लगातार भारत समर्थन कर रहा है. एलओसी पर चीन की हरकत को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी निंदा की है. वहीं पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, चीन भारत की सीमा में घुस कर यह देखना चाह रहा था कि दुनिया का उसके खिलाफ क्या रुख रहता है, लेकिन ज्वार उसी की तरफ मुड़ गया. यह भी पढ़े: India-China Stand-Off: पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15, 17A पर पीछे हटीं चीनी सेना, पैंगोंग त्सो पर जल्द बैठक संभव- रिपोर्ट

बता दें कि 15-16 जून की रात को गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़पों के दौरान 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गये थे. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. हालांकि इसके बाद दोनों सेनाओं की तरफ से कई बात सैन्य और राजनीतिक स्तर बातचीत हुई. लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद थोड़ा तनाव कम हुआ था. लेकिन फिर से तनाव बढ़ गया है. अभी भी चीन भारत की जमीन पर कब्जे की फिराक में लगा है