India-China Standoff: भारत से जारी गतिरोध के बीच चीन का बड़ा बयान, कहा- अवैध रूप से स्थापित किए गए लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को वह नहीं देता है मान्यता

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. दोनों देशों के बीच सोमवार को भी कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. इसी बीच चीन की तरफ से लद्दाख को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. जिससे तनाव बढ़ सकता है. दरअसल बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चीन ने आज यानि मंगलवार को लदाख को केंद्र शासित बनाने पर आपत्ति जताई है.

लद्दाख (Photo Credits: AFP/ Representational Image)

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. दोनों देशों में जारी तनातनी के बीच सोमवार को भी कमांडर स्तर (Corps Commander Level Meeting) की बातचीत हुई थी. इसी बीच चीन की तरफ से लद्दाख (Ladakh) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. जिससे तनाव बढ़ सकता है. दरअसल बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चीन ने आज यानि मंगलवार को लदाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर आपत्ति जताई है.

बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में कहा कि हमारी सरकार भारत के लद्दाख को केंद्र शासित बनाने के फैसले को अवैध मानती है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लीजियान ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत और चीनी कोर कमांडर स्तर की बैठक 11 घंटे तक चली, कई मसलों पर हुई चर्चा

ग्लोबल टाइम्स का ट्वीट-

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत के इस प्रदेश को चीन मान्यता नहीं देता है. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को भी मान्यता देने से इनकार किया है. इससे पहले सोमवार को भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत 11 घंटे तक चली थी.

Share Now

\