India-Nepal Talks: भारत और नेपाल के बीच अहम बैठक आज, शुरू प्रोजेक्ट की प्रगति पर होगी बात

भारत-नेपाल के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच आज एक अहम बैठक होने वाली है. हालांकि यह बैठक सीमा विवाद मसले पर नहीं हो रही है. बावजूद इसके इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि मौजूदा हालात जिस तरह के हैं उसमें यह बैठक खास है. रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में भारत ने जो प्रोजेक्ट फंड किये हैं उनकी प्रगति को लेकर बातचीत होने वाली हैं.

नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 17 अगस्त. भारत-नेपाल (India-Nepal to hold High-Level Talks) के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच आज एक अहम बैठक होने वाली है. हालांकि यह बैठक सीमा विवाद मसले पर नहीं हो रही है. बावजूद इसके इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि मौजूदा हालात जिस तरह के हैं उसमें यह बैठक खास है. रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में भारत ने जो प्रोजेक्ट फंड किये हैं उनकी प्रगति को लेकर बातचीत होने वाली हैं.

रिपोर्ट के अनुसार भारत की तरफ नेपाल में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) और पड़ोसी मुल्क की तरफ से  शंकर दास बैरागी (Shanker Das Bairagi)  प्रतिनिधि की तौर पर शामिल होंगे. इस बातचीत में जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन्हें लेकर समीक्षा की जाएगी. यह भी पढ़ें-India-Nepal Border Dispute: नेपाल की संसद ने तीन भारतीय इलाकों को शामिल करने के लिए नक्शा बदलने संबंधी विधेयक पारित किया

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि भारत के साथ रिश्तों को लगातार बिगाड़ने के बाद जब मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है तब नेपाल बातचीत की कोशिश में जुटा हुआ है. इसका उदाहरण स्वतंत्रता दिवस के दिन देखने को मिला जब नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए खुद फोन किया था.

Share Now

\