UNSC में भड़के अमेरिका ने रूस के खिलाफ लाया प्रस्ताव, भारत समेत 4 देशों ने बनाई दूरी

यूएनएससी में संयुक्त राष्ट्र की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा "बयानबाजी या तनाव का बढ़ना किसी के हित में नहीं है. यह महत्वपूर्ण है कि वार्ता की मेज पर वापसी के लिए रास्ते बनाए जाए.

United Nations Security Council:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन से कब्जाए चार इलाकों को अपने देश में शामिल कर लिया है. पुतिन के इस कदम से अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई पश्चिमी देश भड़क गए हैं. अमेरिका और अल्बानिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस के खिलाफ एक प्रस्ताव लेकर आए. Russia & Ukraine War: रूस ने कीव से बातचीत पर लौटने का किया आह्वान- पुतिन

इस प्रस्ताव को 10 देशों का समर्थन मिला, लेकिन भारत, चीन, ब्राजील और गैबॉन ने इस प्रस्ताव से दूरी बनाते हुए वोट ही नहीं किया. हालांकि, अंत में रूस ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

यूएनएससी में संयुक्त राष्ट्र की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा "बयानबाजी या तनाव का बढ़ना किसी के हित में नहीं है. यह महत्वपूर्ण है कि वार्ता की मेज पर वापसी के लिए रास्ते बनाए जाए.  सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, भारत ने इस प्रस्ताव से दूर रहने का फैसला किया है."

दरअसल, रूस ने इतने दिनों तक चले युद्ध के बाद यूक्रेन के 4 इलाकों डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिजिया और खेरसॉन पर कब्जा कर लिया. इसके बाद हाल ही में रूस ने इन्हें अपने देश में मिला लिया है.

बता दें कि रूस ने 23 से 27 सितंबर के बीच डोनेत्स्क, लुहांस्क, जेपोरीजिया और खेरसान में जनमत संग्रह करवाया था. इसके बाद दावा किया है कि चारों इलाकों के ज्यादातर लोगों ने रूस के साथ आने के पक्ष में वोट दिया है.

Share Now

\