सीरिया: विद्रोहियों और जिहादियों के बीच हिंसक झड़प, 19 लोगो को मौत के घाट उतारा
सीरिया में हिंसक झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गए (Photo Credit-Twitter)

बेरूत: उत्तरी सीरिया (Northern Syria) में जिहादियों और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गए. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) ने बताया कि पश्चिम अलप्पो प्रांत में आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबंद्ध हयात तहरीर अल शाम (Hayat Tahrir al-Sham) और विद्रोहियों के एक संगठन के बीच झड़प हुई. एचटीएस ने सोमवार को आरोप लगाया कि विद्रोही संगठन नूरेद्दीनी अल जिंकी (Nureddin-al-zinki) ने उसके पांच लड़ाकों की हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें: सीरिया: विद्रोहियों ने विषैली गैस से किया हमला, 100 लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

इसके बाद उसने पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब ( Idlib) में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान (Rami Abdel Rahman) ने कहा कि एचटीएस के 12 लड़ाके और दो नागरिकों सहित जिंकी समूह के पांच लोग मारे गए. इसके अलावा 35 लोग घायल हो गए.