जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) से धारा 370 (Article 370 ) खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार प्रोपेगेंडा के तहत झूठ फैला रहा है. इमरान खान (Imran Khan) कश्मीर को लेकर लगातार राग अलाप रहे है. लेकिन पाकिस्तान के समर्थन में इक्का-दुक्का देश को छोड़कर अन्य मुस्लिम देश इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इमरान खान ने यहां की भारत से युद्ध तक धमकी तक दे डाली थी. वहीं उनके मंत्री दो कदम आगे निकलकर परमाणु हमले की गीदड़ भभकी तक दे डाली. लेकिन इन सब के बावजूद भारत अपने फैसले से टस से मस नहीं हुआ. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ( PM Modi) के अब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान घुटने टेकते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बेल्जियम के टीवी नेटवर्क वीआरटी को दिए एक इंटरव्यू कहा कि, इस सरकार से मुझे अधिक उम्मीद नहीं है. लेकिन आने वाले समय में इंडिया में एक मजबूत नेतृत्व वाली सरकार इस समस्या का हल जरुर निकालेगी. इस दौरान इमरान खान ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु आजादी के दौरान कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार दिया गया था. अगर ऐसा होता है तो वहां की अवाम पाकिस्तान को चुनेगी.
इमरान ने अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका व तालिबान के बीच चल रही वार्ताओं का हवाला देते हुए कहा, हम सही दिशा में जा रहे हैं. जब से मेरी सरकार आई है, अफगानिस्तान में शांति के लिए हमने सभी संभव प्रयास किए हैं. अमेरिका और तालिबान ने एक-दूसरे से बातचीत पर रजामंदी जाहिर की. इसका अगला कदम संघर्षविराम है. इसके बाद संभावित समझौते की बारी आएगी.