नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को 33 आरक्षित सीटें मिली हैं. निर्वाचन आयोग ने तहरीक-ए-इंसाफ को महिलाओं के लिए 28 और गैर-मुस्लिमों के लिए पांच सुरक्षित सीटों का आवंटन किया है. अब नेशनल असेंबली में पार्टी की कुल सीटें 158 हो गईं जो आम बहुमत से केवल 14 कम हैं. आपको बता दें कि पाक में महिलाओं के लिए 60 सीटें और अल्पसंख्यकों के लिए 10 सीटें आरक्षित हैं. पार्टी को अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 10 सीटों में से आधी यानि पांच सीटें दी गई हैं.
बता दें कि पिछले महीने हुए पाकिस्तान आम चुनावों में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. पीटीआई आम बहुमत से 14 सीटें पीछे हैं. इस बार के चुनाव में पाकिस्तान के ज़्यादातर बड़ी हस्तियों ने इमरान खान का समर्थन किया था.
पाकिस्तान में पिछले महीने की 25 तारीख को आम चुनाव के रिजल्ट आए थे जिसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सबसे ज्यादा 116 सीटें मिली थीं. पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की थी.