इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने अपने 22वें प्रधानमंत्री का चयन कर लिया है. किस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को बहुमत परिक्षण जीतकर प्रधानमंत्री के तौर पर अपना नाम पक्का कर लिया है. पाकिस्तान नेशनल एसेंबली में वोटिंग के दौरान इमरान को 176 मत मिले. उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ को मात दी है.
25 जुलाई को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीटीआई नए प्रधानमंत्री के तौर पर अपने प्रमुख को चुनने के लिए एक आरामदायक स्थिति में थी. इसलिए इमरान खान समेत 329 नवनिर्वाचित सदस्यों ने पहले ही नेशनल असेंबली में शपथ ले ली थी. शपथ लेने के बाद इमरान खान सबसे पहले जाएंगे इस देश, स्वीकारा न्योता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नौ स्वतंत्र सांसदों के पार्टी में शामिल होने और महिलाओं व अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 33 सीट हासिल करने के बाद पीटीआई के पास नेशनल एसेंबली में 158 सदस्य थे. कुल मिलाकर पार्टी को देश के छोटे और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से 175 सांसदों का समर्थन हासिल था. इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव 4 सितंबर को
दूसरी तरफ, शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग असंभव था क्योंकि 55 सीट प्राप्त करने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने उन्हें समर्थन देने से इनकार कर दिया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने सबसे ज्यादा सीटें जीती. हालांकि उनके पास बहुमत नहीं था. इसीलिए पीटीआई ने अन्य दलों से समर्थन मांगा था. जिसके बाद मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने देश में संघीय सरकार बनाने के लिए इमरान खान की पीटीआई को समर्थन देने की घोषणा की.
इमरान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कई भारतीय हस्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान बुलाया था. इनमे से केवल नवजोत सिंह सिद्धू ही शामिल हो रहे है. प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान खान को भारत ने दिया यह बेशकीमती गिफ्ट