शपथ लेने के बाद इमरान खान सबसे पहले जाएंगे इस देश, स्वीकारा न्योता
इमरान खान (Photo Credit: Getty)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार इमरान खान शपथ लेने के बाद सबसे पहले ईरान और सऊदी अरब का दौरा कर सकते है. टाइम्स ऑफ इस्लामाबाद की खबर के मुताबिक दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने इमरान को अपने देश में राजकीय यात्रा के लिए न्योता दिया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है.

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सौद ने इमरान और उनकी पार्टी को फोन कर आम चुनावों में मिली जीत के लिए बधाई दिया. इसके साथ ही सऊदी किंग ने पाकिस्तान के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए इमरान को सऊदी अरब आने का न्योता दिया जिसे पीटीआई के मुखिया ने स्वीकार कर लिया है. इमरान खान के शपथ को लेकर अटकलें खत्म.. अब इस दिन होगी ताजपोशी

वहीं ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी इमरान खान को फोन करके व्यक्तिगत तौर पर जीत पर बधाई दी और प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद ईरान आने का न्यौता दिया, जिसे खान ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि दोनों देशों के दौरे की तारीखों का ऐलान पीटीआई चीफ के मुल्क का प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ही होगा.प्र प्रधानमंत्री बनने के बाद इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय इस यात्रा को अंतिम रूप देगा.

गौरतलब है कि इमरान खान समेत 329 नवनिर्वाचित सदस्यों ने नेशनल असेंबली में शपथ ले ली. इसके बाद पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नवनिर्वाचित सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष एयाज सादिक ने शपथ दिलाई. सभी सदस्यों ने एक रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर किए.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कई भारतीय हस्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान बुलाया है. नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर और कपिल देव को इस समारोह का औपचारिक न्योता मिल गया है. जिसमें से नवजोत सिंह सिद्धू ने ही पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बाद अब कपिल देव ने भी पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से असमर्थता जताई है. पाकिस्तान का 'चायवाला' सांसद निकला करोड़पति, जानें कितने करोड़ के है मालिक