Imran Khan Arrest Video: इमरान खान को धक्का देकर गाड़ी तक खींचते हुए ले गए पाकिस्तानी रेंजर्स; देखें गिरफ्तारी का वीडियो
Imran Khan Arrest Video | Photo: Twitter

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मौजूद थे. इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. 100 से ज्यादा पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान उन्हें घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए. इमरान की गिरफ्तारी का एक वीडियो उनकी पार्टी पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला है. Imran Khan Injured During Arrest: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद HC के बाहर से हिरासत में लिया गया. 

वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स कैसे पूर्व पीएम को धकेलते हुए गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमरान के वकील ने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी पीएम को शीशे तोड़कर गिरफ्तार किया गया.

देखें वीडियो:

फुटेज में नजर आ रहा है कि रेंजर्स खान को कॉलर से पकड़कर ले जा रहे हैं और उन्हें एक कैदी वाहन में बैठाया जा रहा है. पाक रेंजर्स, आंतरिक मंत्रालय के तहत काम करते हैं और आमतौर पर सेना से प्रतिनियुक्ति पर आये अधिकारियों द्वारा निर्देशित होते हैं.