इस्लामाबाद, नौ मई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. खान की पार्टी ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान को रेंजर्स ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए थे. उनके वकील फैसल चौधरी ने यह बात कही.
पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर “रेंजर्स का कब्जा” है और वकीलों को “यातना दी जा रही है”. यह भी पढ़ें: Imran Khan Arrest Video: इमरान खान को इस्लामाबाद HC के बाहर से लिया हिरासत में, विडियो आया सामने
उन्होंने कहा, “इमरान खान की कार को घेर लिया गया है.” पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का “अपहरण” किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है.
देखें ट्वीट:
Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) claims Imran Khan was pushed by Pakistani Rangers while being arrested and he is injured.
— ANI (@ANI) May 9, 2023
पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, “वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं...वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)