इमरान खान PM मोदी की तर्ज पर पाकिस्तान में शुरू करने जा रहे है यह महाअभियान
इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद: वैसे तो पाकिस्तान की सरकार भारत की नकल कर अपने यहां ना जाने कितनी योजनाओं को लागू कर चुकी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को एक ऐसे ही अभियान की घोषणा कि है. इस योजना के बारे में जानकर आप खुद ही कह देंगे की यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से प्रेरणा लेकर पाकिस्तान में अलग नाम से लागू किया जा रहा है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में 'स्वच्छ और ग्रीन पाकिस्तान' अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. यह अभियान 13 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. इसके तहत अगले पांच साल तक पाकिस्तान को स्वच्छ बनाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा. इसमें बच्चो को भी शामिल किया जाएगा. इसके तहत पाकिस्तान की हर तहसील में सफाई प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.

एक समारोह को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा की 'स्वच्छ और ग्रीन पाकिस्तान' अभियान लोगों की मानसिकता बदलने के लिए है. यह अभियान तभी सही मायने में सफल होगा जब इसमें आम नागरिकों का सहयोग मिलेगा. इमरान खान ने दावा किया कि इस अभियान के सफल होने पर पाकिस्तान की कई समस्याए दूर हो जाएंगी.

इमरान खान ने बताया कि स्वच्छ ग्रीन पाकिस्तान के लिए एम्बेसडर भी नियुक्त किया जाएगा. इस अभियान के तहत पाकिस्तान के हर गांव में कचरों का सही तरीके से निवारण करने के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाया जाएगा. पाकिस्तान सरकार स्वच्छता पाकिस्तान अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं का भी सहारा देनेवाली है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. यह अभियान दों भागों में बांटा गया है. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ‍ भारत मिशन (शहरी) शामिल है. इस अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगाँठ को सही रूप में श्रद्धांजलि देते हुए वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत की प्राप्ति करना है.