इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर बोले कपिल देव: अगर न्योता मिला तो जाऊंगा PAK

सिद्धू ने खुले तौर पर पाकिस्तान जाने की बात स्वीकार भी की है. वहीं दूसरी तरफ साल 1983 में भारत को विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने इस पर बोला है कि उन्हें अभी न्यौते की जानकारी नहीं है लेकिन जब अगर उन्हें न्यौता मिलता है तो वह जरूर पाकिस्तान जाएंगे.

कपिल देव और इमरान खान (Photo Credit-ANI/Facebook)

नई दिल्ली: इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वह 11 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों को इसमें शामिल होने का न्यौता भेजा है. खबर है कि इमरान की पार्टी PTI ने भारत की ओर से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को न्योता भेजा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए पकिस्‍तान जाएंगे. सिद्धू ने आगे यह भी कहा कि ‘यह बेहद सम्‍मान की बात है और मैं न्‍योता स्‍वीकार करता हूं. गुणवान व्‍यक्ति की प्रशंसा की जाती है, शक्तिशाली व्‍यक्ति से डरा जाता है लेकिन चरित्रवान इंसान पर भरोसा किया जाता है.

सिद्धू ने खुले तौर पर पाकिस्तान जाने की बात स्वीकार भी की है. वहीं दूसरी तरफ साल 1983 में भारत को विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने इस पर बोला है कि उन्हें अभी न्यौते की जानकारी नहीं है लेकिन जब अगर उन्हें न्यौता मिलता है तो वह जरूर पाकिस्तान जाएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार से मंजूरी मिलती है तो वह जरूर पाकिस्तान जाएंगे.

इससे पहले कपिल देव ने इमरान को बधाई देते हुए कहा था कि अगर दोनों देशों के बीच इमरान के आने से रिश्ते सुधरते हैं और फिर क्रिकेट होता है तो ये अच्छा होगा. साथ ही इमरान देश के नए पीएम बन गए हैं तो अब क्रिकेट खेलने पर दोनों देश की सरकारों को मिलकर फैसला करना है, पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जिससे दोनों देशों के रिश्ते अच्छे हो सके. इससे अगर क्रिकेट होता है तो ये दोनों मुल्कों के लिए अच्छा होगा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी थी.

Share Now

\