अमेरिका सम्मान दर्शाए, नियमों का पालन करे तभी वार्ता संभव : ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी
राष्ट्रपति हसन रूहानी (Photo Credit- IANS)

तेहरान:  ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने संकेत दिया है कि अगर अमेरिका (America) सम्मान दर्शाता है और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करता है, तो ईरान वार्ता करने के लिए सहमत हो सकता है, लेकिन कहा कि तेहरान जबरन वार्ता के लिए तैयार नहीं होगा.

ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने को तेहरान अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताते हुए इसकी निंदा करता रहा है और साथ ही उसने अमेरिका द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी निंदा करते हुए इसे इस्लामिक गणतंत्र को नए समझौते के लिए मजबूर करने की अमेरिका की कोशिश करार दिया है.

यह भी पढ़ें : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने की तेहरान पर अभूतपूर्व अमेरिकी दवाब की निंदा

ईरानी समाचार एजेंसी द फार्स के मुताबिक, रूहानी ने शनिवार को कहा, "अगर दूसरा पक्ष बातचीत की मेज पर सम्मान दर्शाता है और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करता है तो हम (दूसरे पक्ष से) तर्कसंगत बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर बातचीत का आदेश जारी किया जाता तो हमें यह स्वीकार नहीं है."