भूकंप (Earthquake) का एक झटका लगते ही लोग दहशत और खौफ से भर जाते हैं लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पिछले 20 दिनों में एक, दो नहीं बल्कि 40 हजार से ज्यादा बार भूकंप के झटके आए हैं. जी हां, ये जगह यूरोप (Europe) के आइसलैंड (Iceland) में है. इस जगह का नाम है ग्रिंडाविक (Grindavik) जो भूकंप और ज्वालामुखी (Volcanic) का हॉटस्पॉट माने जाने वाले रेकजेनस उपद्वीप (Reykjanes Peninsula) के दक्षिणी भाग में आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके में 24 फरवरी के बाद से 40 हजार से ज्यादा बार भूकंप के झटके लगे हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए ग्रिंडाविक टाउन के एक निवासी ने कहा कि भूकंप के झटकों को हम यहां लगातार महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे हम किसी झूलते हुए नाजुक पुल पर चल रहे हैं जो कभी भी टूट कर गिर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने यहां के लोगों की नींद उड़ा के रख दी है. वहीं, वैज्ञानिक इस घटना को अभूतपूर्व बताते हुए कह रहे हैं कि यह एक जबरदस्त ज्वालामुखी विस्फोट के साथ खत्म हो सकता है. यह भी पढ़ें- Santiago Flight 513: वो भुतहा विमान जिसने 92 लोगों के साथ उड़ान भरी और अचानक गायब हो गया, फिर 35 साल बाद कंकाल से भरे इस फ्लाइट की हुई थी लैंडिंग.
उधर, आइसलैंडिक मौसम विज्ञान कार्यालय का कहना है कि हमने कभी इतनी भूकंपीय गतिविधि नहीं देखी. कई इन भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 तक मापी गई. हालांकि इन झटकों में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
बहरहाल, लगातार भूकंप के झटकों के मद्देनजर यहां पहले से ही सावधानी बरती जा रही है. लोग अपनी कुर्सियों या बिस्तर के पास या ऊपर बड़ी अलमारी या भारी सामान नहीं रखते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ आइसलैंड में प्रोफेसर बेनेडिक्ट हालडोरसन के मुताबिक, इतने भूकंप आने से कोई भी देश कांप जाएगा लेकिन आइसलैंड को दरअसल इनकी आदत हो चुकी है.