Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के खिलाफ IAF की बड़ी कार्रवाई, बिंत जाबेल के कमांडर अहमद जाफर माटूक समेत तीन लड़ाके ढेर
इजराइली एयर फोर्स (IAF) ने हिजबुल्लाह के बिंत जाबेल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर माटूक को हवाई हमले में मार गिराया है. अहमद जाफर माटूक लंबे समय से हिज़बुल्लाह की आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था और उसने कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया था.
Israel Hezbollah War: इजराइली एयर फोर्स (IAF) ने हिजबुल्लाह के बिंत जाबेल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर माटूक को हवाई हमले में मार गिराया है. अहमद जाफर माटूक लंबे समय से हिज़बुल्लाह की आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था और उसने कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया था. अहमद जाफर माटूक की मौत के एक दिन बाद, आईएएफ ने उसके उत्तराधिकारी और बिंत जाबेल क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तोपखाने प्रमुख को भी हवाई हमले में खत्म कर दिया. इजराइली डिफेंस फोर्स ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. IDF का दावा है कि इन तीनों आतंकवादियों का लंबे समय से इजराइल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में हाथ था.
''मारे गए हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने बिंत जाबेल क्षेत्र से कई हमले किए थे, जिनमें इजराइली नागरिकों और दक्षिणी लेबनान में इजराइली रक्षा बलों (IDF) पर एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गई थीं. इन आतंकवादी हमलों का उद्देश्य इजराइल में अस्थिरता और खौफ फैलाना था.''
ये भी पढें: Israel Hezbollah War: लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 10 लोगों की मौत
बिंत जाबेल के कमांडर अहमद जाफर माटूक समेत तीन लड़ाके ढेर
आईएएफ की इस कार्रवाई ने हिज़बुल्लाह को एक बड़ा झटका दिया है, क्योंकि उनके प्रमुख नेताओं और रणनीतिक प्रमुखों को निशाना बनाया गया है. इज़राइली सेना ने यह साफ कर दिया है कि वे अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और आतंकवादी समूहों को नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार हैं. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में तनाव चरम पर है और हिजबुल्लाह लगातार इजराइल के खिलाफ अपनी आतंकी गतिविधियां बढ़ा रहा है. इजराइली अधिकारियों का मानना है कि यह कार्रवाई आतंकवादी समूह की ताकत को कमजोर करेगी और उनके भविष्य के हमलों को रोकने में मददगार साबित होगी.
फिलहाल, हिज़बुल्लाह की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना हिजबुल्लाह की आतंकी गतिविधियों के लिए बड़ा नुकसान है.