पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट पर एक भयानक घटना सामने आई है, जहां 160 से ज्यादा व्हेल उथले पानी में फंस गईं. ये हादसा पर्थ से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में डंसबरो के पास हुआ. वहां के वन्यजीव विभाग DBCA ने बताया है कि इन व्हेल को निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
स्थानीय न्यूज़ चैनल ABC की रिपोर्ट के अनुसार, शाम होते तक करीब 26 व्हेल मर चुकी थीं. बाकी बची 140 से ज्यादा व्हेल को बचाने के लिए बचाव दल दिन-रात काम कर रहा है. कुछ व्हेल तो किनारे फंस गई थीं, जिन्हें जहाजों की मदद से निकाल लिया गया है. वहीं करीब 110 व्हेल अभी भी थोड़ी दूर गहरे पानी में फंसी हुई हैं.
❗🐳🇦🇺 - In Western Australia, at least 31 whales have died after a mass stranding, although experts and volunteers managed to save more than 100 specimens. pic.twitter.com/IvlljwgU4Z
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) April 25, 2024
इस दुखद घटना के बाद जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ता और आसपास के रहने वाले लोग समुद्र तट पर पहुंच कर व्हेल पर पानी डाल रहे हैं ताकि उन्हें जिंदा रखा जा सके. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से ये अपील की है कि वो किसी जानकार की मदद के बिना व्हेल के पास जाने की कोशिश ना करें.
Around 100 pilot whales have returned to the sea after a mass stranding and dramatic rescue operation at a beach in Western Australia. Of the 160 whales that beached, 29 died. pic.twitter.com/XES0bnhUrw
— DW News (@dwnews) April 25, 2024
प्राधिकरण ने एक बयान में कहा- "हम जानते हैं कि लोग मदद के लिए बेताब हैं, लेकिन हम उनसे ये गुजारिश करते हैं कि वो DBCA के कर्मचारियों के निर्देश के बिना व्हेल को बचाने की कोशिश ना करें. ऐसा करने से व्हेल को और चोट लग सकती है और बचाव कार्य में भी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं,"
घटनास्थल पर मौजूद समुद्री जीव विशेषज्ञ इयान वीज़ ने रेडियो ABC पर्थ को बताया कि कई व्हेल पहले ही मर चुकी हैं और बाकी बची व्हेल भी काफी कमज़ोर हैं. उनके मुताबिक, कुछ ही घंटों में उनकी भी जान बच पाना मुश्किल है. ये वाकई बहुत दुखद घटना है.