पटाया (Pataya) के हॉलिडे इन एक्सप्रेस होटल (Holiday Inn Express Hotel) में शुक्रवार 6 दिसंबर की सुबह 4.30 बजे आग लग गई. जिसके बाद यहां ठहरे हुए पर्यटकों को आपनी जान बचाकर होटल से भागना पड़ा. यहां ठहरे 400 से अधिक पर्यटकों को होटल से सुरक्षित निकाला गया. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में लगभग 30 मिनट लगे. इस घटना में किसी के भी जलने या घायल होने की खबर नहीं आई है. हालांकि की इस घटना में 3 मिलियन प्रॉपर्टी की छती हुई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आग से दहकते हुए होटल की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
यह घटना बंग लामुंग (Bang Lamung) जिले के नोंग फ्रू (Nong Phrue) में सोई बुआ खोओ (Soi Bua Khao) के हॉलिडे इन एक्सप्रेस में हुई. आठ मंजिला होटल की तीसरी मंजिल में लगी आग से ईमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया गया, जिन्होंने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाई. होटल से सुरक्षित निकाले गए 400 पर्यटकों में बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग लोग शामिल थे. बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक सुरक्षा गार्ड ने एक बालकनी के कमरे से आग की लपटों को देखा, जो तेज हवाओं की वजह से तेजी से फैलती जा रही थी.
देखें वीडियो:
Holiday inn pattaya#thailan #pattaya pic.twitter.com/Jktea8386L
— GS (@GS08034323) December 5, 2019
देखें तस्वीरें:
Wondered what all the sirens was about last night ... fire outside Holiday Inn Express on Soi Buakhao#SoiBuakhao #Pattaya #พัทยา #Thailand pic.twitter.com/SpDTJTsnJq
— TaaSaparot (@TaaSaparot) December 6, 2019
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: चीन के स्पा होटल में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत, बचावकार्य जारी
आग किस वजह से लगी इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना में होटल का कोई पर्यटक घायल नहीं हुआ है. पटाया हॉलिडे इन एक फोर स्टार होटल है, जो शहर के फेमस समुद्र किनारे पर स्थित है.