Western Afghanistan: पश्चिमी अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, आसमानी आफत से अब तक 10 लोगों की मौत
Photo- IANS

Western Afghanistan: पश्चिमी अफगानिस्तान में तेज बारिश और बाढ़ के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक मूसा अशहारी ने पुष्टि की है कि कुछ दिनों में हेरात प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ से 7 लोगों की मौत हो गई है.

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, बारिश और बाढ़ के कारण हेरात के पड़ोसी फराह प्रांत में 3 लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में जल प्रलय! 60 सालों में सबसे ज्यादा बारिश वाला अप्रैल, सरकार ने जारी की चेतावनी

बता दें, अप्रैल में अफगानिस्तान में तूफान और बाढ़ से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.