13 सितंबर: अजरबैजान और आर्मेनिया ने नागोर्नो-कराबाख क्षेत्र में शत्रुता को रोकने के लिए सोमवार तड़के युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद सीज फायर तोड़ दिया गया. विवादित क्षेत्र पर नियंत्रण को लेकर दक्षिण काकेशस में दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी शत्रुता के बढ़ने से रातों-रात तनाव बढ़ गया. VIDEO: 3000 मौतों से दहल उठा था अमेरिका, 9/11 आतंकी हमले के 21 साल पूरे, देखिए तबाही का वो मंजर
आर्मीनिया के दावों की तस्दीक करने वाला एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अजरबैजान के आर्टिलरी अटैक का है. जिसे कुछ लोगों ने अपने घर से ही शूट किया है. अजरबैजान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी बयान जारी किया और कहा कि बॉर्डर पर जारी गोलाबारी में उसके कई जवानों की मौत की खबर है.
Heavy artillery fire being reported from Azerbaijan towards Armenia. pic.twitter.com/q3uNO4mJHi
— Moshe Schwartz (@YWNReporter) September 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (0500 GMT) एक संघर्ष विराम समझौता लागू हुआ था. अज़रबैजान की सेना 'आर्मेनिया में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. अज़रबैजान की तरफ से आर्मेनिया की ओर भारी तोप से गोले छोेड़े जा रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है.
आर्मेनिया के प्रधाममंत्री ने कहा, 'अजरबैजान के आक्रामक रवैये के चलते ' मैक्रों, पुतिन और ब्लिंकन को फोन किया. येरेवन ने कहा कि आर्मेनिया, रूस सीमा पर 'स्थिति को स्थिर करने के लिए संयुक्त कदम' पर सहमत है."
#BREAKING Armenia PM says phoned Macron, Putin, Blinken over 'Azerbaijan's aggressive acts' pic.twitter.com/eAj5ZcUvjF
— AFP News Agency (@AFP) September 13, 2022
आर्मेनिया ने अजरबैजान पर आर्टिलरी और मिसाइल अटैक करने का आरोप लगाया है. बताया यह भी जा रहा है कि इस झड़प में अजरबैजान के कई सैनिकों की मौत हो गई है. अजरबैजान ने अपने एक मिलिट्री पोस्ट से आर्मीनिया के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. एक के बाद एक दर्जनों मिसाइलें दागी हैं.