Israel Hamas War: हमास ने की याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि, कहा- बंधक तब तक रिहा नहीं करेंगे जब तक...

इजरायल के बाद अब हमास ने भी उसके चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है. हमास के एक शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल-हय्या ने शुक्रवार को समूह के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की.

Israel Hamas War: हमास ने की याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि, कहा- बंधक तब तक रिहा नहीं करेंगे जब तक...
Hamas Chief Yahya Sinwar | X

Israel Hamas War: इजरायल के बाद अब हमास ने भी उसके चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है. हमास के एक शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल-हय्या ने शुक्रवार को समूह के नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) की मौत की पुष्टि की. याह्या सिनवार, वही शख्स था जिसने इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 में हुए घातक हमलों की योजना बनाई थी. सिनवार की मौत हमास के लिए बड़ा झटका है. इसके साथ ही अल-हय्या ने एक टेलीविजन बयान में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के रुख को दोहराया कि वह 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले में पकड़े गए बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा, जब तक कि गाजा में साल भर से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम नहीं हो जाता.

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने की हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि.

हमास ने स्पष्ट किया है कि जब तक गाजा में इजरायली हमले बंद नहीं होते और इजरायल अपनी सेनाएं वापस नहीं लेता, तब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा.

याह्या सिनवार की मौत का वीडियो

कौन था याह्या सिनवार?

इजरायल याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्तूबर को हुए हमले का मुख्य साज़िशकर्ता बताता है. हमास के इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को अगवा कर लिया गया था. यह हमला इजरायल के इतिहास का सबसे घातक दिन माना जाता है. इसके तुरंत बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी थी. इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा में हमास पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं.

62 वर्षीय याह्या सिनवार, गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में जन्मे थे. सिनवार 2017 में हमास के नेतृत्व शामिल हुआ था. याह्या सिनवार इस साल अगस्त में इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास का मुखिया बना था. इस साल 31 जुलाई को इस्माइल हानिया को इजरायल ने मार गिराया था.


संबंधित खबरें

Viral Video: युवती ने बलिया में DM ऑफिस परिसर में लगाएं ठुमके, लोग देखते रहे डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का बिहार के चंपारण जिले में हुआ अपमान, मुखिया ने की बदसलूकी, वीडियो आया सामने

Sawan 2025: कल की धार्मिक परंपरा, आज ‘फैशन ट्रेंड’ बन चुका है! जानें सावन में महिलाओं के श्रृंगार में हरे रंग की प्रधानता क्यों रहती है!

Travel Allowance for Students: सरकारी स्कूल से 5 किलोमीटर दूर रहनेवाले छात्रों को मिलेगा ट्रैवल अलाउंस, साल के मिलेंगे 6 हजार रूपए, जानें कौन से राज्य ने शुरू की ये स्कीम

\