इजरायल और हमास के बीच पिछले 13 दिनों से लगाताक जंग जारी है. इसी बीच गाजा के अल अहली अस्पताल पर एक अटैक हुआ, इसमें 500 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इजरायल का कहना है कि ये हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है, जबकि हमास ने इस अटैक के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.
इजरायल की ओर से कहा गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सबूत देगा कि ये हमला इजरायल ने नहीं किया है. इजरायली विदेश मंत्री ने इसे लेकर बयान जारी किया है. वहीं अमेरिका ने हमास से जुड़े 9 सदस्यों और एक यूनिट पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. PAK Missile Test Fail: पाकिस्तान का अबाबील मिसाइल परीक्षण फेल, बलूचिस्तान के खेतों में गिरा मलबा, देखें VIDEO
For those of you still questioning what happened at the al-Ahli Hospital in #Gaza last night, we have receipts.
Watch: pic.twitter.com/n7yN68WyAv
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 18, 2023
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा 'हमास ने अत्याचार किए हैं. मैं इजराइल के लोगों से कहना चाहता हूं कि उनका साहस, उनकी प्रतिबद्धता, उनकी बहादुरी अद्भुत है. यह आश्चर्यजनक है. अमेरिकी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने बुधवार को ईरान समर्थित फिलिस्तीनी समूह हमास से जुड़े 9 लोगों और एक यूनिट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं इजरायल सरकार ने आज दोपहर लेबनान की सीमा से 5 किलोमीटर तक बनी बस्तियों को खाली करने का आदेश दिया है.
#BREAKING: US Treasury imposed sanctions on ten key Hamas terrorist group members, operatives, and financial facilitators in Gaza and elsewhere including Sudan, Türkiye, Algeria, and Qatar. This action targets members managing assets in a secret Hamas investment portfolio, a… pic.twitter.com/raJLbR44Gn
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 18, 2023
वहीं अस्पताल पर हुए अटैक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा 'ऐसा मालूम होता है कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट इजरायल के बजाय गाजा के आतंकवादी समूहों की वजह से हुआ.' उन्होंने कहा 'मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से बहुत दुखी और गुस्से में हूं. जो मैंने देखा है उसके आधार पर ऐसा लग रहा है कि यह दूसरी ओर से किया गया था.' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम सार्वजनिक रूप से इज़राइल के साथ खड़े हैं.
Hamas terrorists in their own voices:
Listen to the conversation between Hamas operatives as they discuss the failed Islamic Jihad rocket launch on the Al-Ahli Baptist Hospital on October 17, 2023. pic.twitter.com/mz31MiePU3
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 18, 2023
बाइडेन ने कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की "हत्या" की, "और यह अतिशयोक्ति नहीं है, बस हत्या कर दी गई. इसमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है.