पाकिस्तान में कच्चा तेल खरीदने के लिए फंड जुटाने का संकट

इस्लामाबाद, 31 मई : पाकिस्तान में इन दिनों कच्चे तेल के आयात के लिए पर्याप्त फंड जुटाना बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है. पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) और पाक-अरब रिफाइनरी लिमिटेड (पार्को ) के अतिरिक्त सभी तेल कंपनियां आयात के लिए पर्याप्त धन जुटाने में नाकाम साबित हो रही हैं. पाक दैनिक 'डॉन' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय को यह जानकारी दी है कि कच्चे तेल के आयात के लिए धन जुटाना दिन ब दिन बहुत मुश्किल होता जा रहा है.

मंत्रालय ने बताया है कि विदेशी बैंकों ने स्थानीय बैंकों में तेल विपणन कंपनियों और तेल शोधक संयंत्रों द्वारा खोले गये 'लेटर ऑफ क्रेडिट' के आधार पर धन देने से इनकार कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने डॉन को बताया कि सिर्फ पीएसओ और पार्को को आयात के लिए धन जुटाने में दिक्कत नहीं हो रही है. इनके अतिरिक्त सभी तेल कंपनियां और संयंत्र इस समस्या से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा की राज्यसभा की उम्मीदवारी से ‘डबल सियासी स्ट्रोक’

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बैंक तेल उद्योग के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट जारी कर रहे थे लेकिन उनके पार्टनर विदेशी बैंक इसे नहीं मान रहे. पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में कहा है कि बदकिस्मती से देश की ईंधन आपूर्ति सीमित क्रेडिट , उच्च मुद्रास्फीति दर और डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपये की गिरावट के कारण संकट में है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि मौजूदा वित्तीय स्थिति के कारण आपूर्ति श्रृंखला में दिक्कतें आ सकती हैं.