पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की हालत 'बहुत गंभीर' होने के दावे पर विदेश में ठहरने की अवधि बढ़ाने के आग्रह पर निर्णय लेने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. शरीफ ने पंजाब के गृह सचिव से चिकित्सीय उपचार के लिए विदेश में रहने के लिए मांगी गई चार सप्ताह की अवधि के खत्म होने के बाद विदेश में ठहरने की अवधि (अनिश्चित काल के लिए) बढ़ाने का अनुरोध किया है.
डॉन समाचार को बुधवार को एक सूत्र ने बताया कि प्रांतीय सरकार ने इस मामले की देखरेख करने के लिए कानून मंत्री मोहम्मद बशारत राजा (Muhammad Basharat Raja) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) की सरकार द्वारा चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह की जमानत अवधि के दौरान विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री पिछले महीने लंदन के लिए रवाना हो गए थे. इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) ने शरीफ को निर्देश दिया था कि यदि भविष्य में आवश्यकता पड़े तो वे राहत के लिए पंजाब सरकार की अनुमति ले सकते हैं.