लाहौर, 21 अक्टूबर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार को स्वदेश लौटने के कुछ घंटे बाद एक रैली को संबोधित करने के लिए लाहौर पहुंच गये. शरीफ अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और जनवरी में संभावित आम चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार सत्ता में आने के प्रयास के तहत ब्रिटेन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद विशेष विमान से दुबई से इस्लामाबाद लौट आए.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख 73 वर्षीय नेता एक विशेष विमान से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मित्र थे. शरीफ की इस्लामाबाद से लाहौर की उड़ान में शनिवार को लगभग एक घंटे की देरी हो गई, क्योंकि उनके साथ आए उनकी पार्टी के एक नेता की तबीयत खराब हो गई.
نواز شریف کی لاہور آمد ۔۔ سی سی پی او لاہور کا نواز شریف کو سیلوٹ۔۔۔۔۔#PublicNews #PublicUpdate #PublicVideo #NawazSharif #PMLN #Lahore #MinarePakistan pic.twitter.com/UKJ1VOeKjf
— Public News (@PublicNews_Com) October 21, 2023
ऐसा बताया जाता है कि विमान शनिवार की अपराह्न 3:30 बजे लाहौर के लिए रवाना होना था. विमान को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर कुछ मिनट तक रोका गया क्योंकि शरीफ के साथ मौजूद पार्टी नेता मलिक नूर अवान की तबीयत खराब हो गई. हालांकि, विमान के चालक दल ने बीमार अवान को विमान से उतार दिया. उड़ान शाम लगभग चार बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई.
लाहौर में उनका स्वागत उनके भाई शहबाज शरीफ और बेटी मरियम करेंगे. शरीफ ‘मीनार-ए-पाकिस्तान’ में एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएमएल-एन नेता बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नवाज के स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हो रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)