कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में जंगल में विभिन्न स्थानों पर लगी आग की चपेट में आकर 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या खाक हो गए और दमकल विभाग के 13 कर्मी झुलस गए. गौरतलब है कि जंगल में आग के खतरे को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स में पिछले हफ्ते सोमवार को हफ्तेभर के लिए आपात स्थिति घोषित की गई थी. अनुमान था कि यह मंगलवार सर्वाधिक खतरे वाला दिन रह सकता है.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 16 स्थानों पर लगी आग नियंत्रण से बाहर हो गई और आपात स्तर तक पहुंच गई. लेकिन आपात स्थिति खत्म होने से पहले, बुधवार तड़के कोई भी आग आपात स्तर तक नहीं पहुंची थी.
Fires in Australia got within miles of downtown Sydney, covering the city in "hazardous" smoke.
Across the state of New South Wales:
▪️ 80+ fires burning
▪️ 600 schools closed or evacuated
▪️ 2.5M acres burned, 3X as all of last fire season pic.twitter.com/zg9QmhCOqf
— AJ+ (@ajplus) November 12, 2019
यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के जंगल में भीषण आग, 3 लोगों की हुई मौत 30 घायल
राज्य की प्रमुख ग्लेडिस बेरेजिकलियान ने कहा कि उन्हें तसल्ली है कि मंगलवार को उतना नुकसान नहीं हुआ, जितना कि अंदेशा था. ग्रामीण दमकल आयुक्त शेन फिट्जसिमंस ने कहा कि आग की चपेट में आए किसी भी दमकलकर्मी की हालत गंभीर नहीं है.