
Mexico Drug Rehab Center Fire: मेक्सिको के गुआनाहुआटो राज्य में एक ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) में भयानक आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह जानकारी गुआनाहुआटो राज्य के अभियोजन कार्यालय की ओर से दी गई. फिलहाल, आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन जांच जारी है. फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी हो रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसे की असली वजह क्या थी.
इस हादसे ने एक बार फिर मेक्सिको में नशा मुक्ति केंद्रों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. खासकर तब जब इन इलाकों में ड्रग कार्टेल्स (गैंगस्टर गिरोह) का बोलबाला है.
क्या यह हमला था?
मेक्सिको में यह कोई पहली घटना नहीं है. ड्रग कार्टेल्स का इन नशा मुक्ति केंद्रों पर हमला करना आम बात हो गई है. कई बार मरीजों को डराकर या मारकर अपने गैंग में शामिल करने की कोशिश की जाती है. अप्रैल में भी ऐसा ही हमला हुआ था. सिनालोआ राज्य के एक रिहैब सेंटर में गनमैन घुस गए और 9 लोगों की हत्या कर दी.
पुलिस का मानना है कि ये हमले उन लोगों पर किए जाते हैं जो ड्रग माफिया की गैंग में शामिल होने से मना कर देते हैं.
डर और दर्द का बढ़ रहा दायरा
मेक्सिको में ड्रग हिंसा कोई नई बात नहीं है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2006 से अब तक करीब 4.8 लाख लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 1.2 लाख लोग लापता हैं. ये आंकड़े किसी युद्धग्रस्त देश जैसे लगते हैं, लेकिन ये हकीकत है उस देश की जहां ड्रग माफिया का खौफ लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है.
मेक्सिको सरकार लगातार कार्टेल्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात करती है, लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे. रिहैब सेंटर में इस तरह की घटनाएं ना सिर्फ मानवता पर हमला हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है.