Final US Presidential Debate 2020: प्रेसिडेंशियल डिबेट में जलवायु परिवर्तन पर बोले प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, भारत की हवा बेहद खराब
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने डेमोक्रेट्रिक उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) के साथ हो रहे फाइनल प्रेसिडेंशल डिबेट में भारत के वायु प्रदूषण को खराब बताया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है. प्रेसिडेंशल डिबेट में ट्रंप ने कहा कि चीन की हवा दूषित है, रूस और भारत की हवा कितनी दूषित है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से अमेरिका की हालत को बेहतर बताया और कहा कि यहां की पानी शुद्ध और साफ है. इसके साथ ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कार्बन उत्सर्जन कम करने के सबसे बेहतर उपाय हैं. प्रेसिडेंशल डिबेट में कोरोना महामारी को लेकर भी डिबेट में चर्चा हुई.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन की घोषणा हो जाएगी. जबकि राष्ट्रपति ट्रंप पर तंज कसते हुए बाइडेन ने कहा कि उनके पास पास कोरोना वायरस लड़ने के लिए बेहतर प्लान नहीं है. जो बिडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं ट्रंप ने भी जो बिडेन पर तंज कसा और कहा कि COVID-19 के कारण हम देश को बंद नहीं कर सकते. वहीं जो बिडेन की तरह बेसमेंट में नहीं रह सकते. यह भी पढ़ें:- US Presidential Elections 2020: राष्ट्रपति ट्रम्प का जो बाइडेन पर बड़ा हमला, कहा- वे चीन के प्रति अपना सकते हैं नरम रुख, भारत को हो सकता है नुकसान.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को होना है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्रिक उम्मीदवार जो बिडेन दोनों में कांटे की टक्कर है. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट और अमेरिका के प्रेसिडेंट हैं. उनके सामने मैदान में जो बिडेन हैं. दोनों के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान महामुकबाला हुआ. जहां पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर तंज कसा.