Fedex Layoffs 2023: FedEx में होगी बड़ी छंटनी, टॉप मैनेजमेंट की नौकरी पर खतरा
Representative Image (Photo: PIxabay)

FedEx अपने वैश्विक प्रबंधन नौकरियों में 10% से अधिक की कटौती कर रहा है. कंपनी के सीईओ राज सुब्रमण्यम ने कर्मचारियों को दिए एक ज्ञापन में ये बात कही. कंपनी ने ये फैसला अधिक कुशल, चुस्त संगठन बनने के लिए लिया है.