Fact Check: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भी हुआ कोरोना वायरस? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का पाक सरकार ने किया खंडन
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट बेहद वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के COVID -19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इमरान खान के कथित रूप से कोरोनो यरस से संक्रमित होने के बारे में पोस्ट व्हाट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स में लिखा गया, "पाकिस्‍तान में बढ़ते कोरोना वायरस की चपेट में प्रधानमंत्री इमरान खान भी आ गए हैं और उनका टेस्‍ट पॉजीटिव आया है." इस खबर के बाद लोगों में दहशत बढ़ गई और चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया. खबर पाकिस्‍तान में आग की तरह फैल गई.

वायरल पोस्ट में एक न्यूज चैनल के स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि पाक पीएम इमरान खान का कोरोनो वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. क्योंकि तस्वीर में प्रदर्शित जानकारी उर्दू में है, कई लोग समझ नहीं पाए और फेक न्यूज का शिकार हो गए. अफवाहों पर विराम लगाने के लिए पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के सांसद फैसल जावेद को आगे आए. उन्‍होंने एक ट्वीट कर इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि पीएम बिल्‍कुल सही हैं. फैसल ने अपने ट्वीट में अपील भी की कि इस तरह की झूठी और भ्रामक खबरों को न दिखाएं और लोग इन पर विश्‍वास न करें.

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या आज रात 12 बजे से 10 दिन इंटरनेट सेवा रहेगी बंद? जानें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ वायरल हो रही फेक न्यूज की सच्चाई.

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की फेक न्यूज और अफवाहें फैली हुई हैं. इससे पहले सोशल मीडिया में यह भी दावा किया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. यह खबर भी अफवाह साबित हुई. इसी तरह पाक पीएम इमरान खान के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की खबर भी पूरी तरह फेक है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म हैं. कई वायरल पोस्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है तो कई पोस्ट्स में कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं. इतना ही नहीं कई पोस्ट्स में कोरोना वायरस के इलाज की बातें भी कही गई हैं. जिनमें दावा किया जा रहा है कि किस तरह कोरोना वायरस से निपटा जा सकता. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि फेक न्यूज के झांसे में न आएं किसी भी तरह के पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जरुर जांच कर लें.

Fact check

Fact Check: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भी हुआ कोरोना वायरस? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का पाक सरकार ने किया खंडन
Claim :

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

Conclusion :

पाक पीएम इमरान खान कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. यह खबर महज अफवाह है.

Full of Trash
Clean