काबुल, 11 जनवरी: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. तालिबान पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. यह इस साल काबुल में हुआ दूसरा प्रमुख हमला है. किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
दोपहर के समय हुए विस्फोट के बाद सायरन गूंजने लगे. काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. विस्फोट में पांच आम लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.
After explosion: people have gathered at the Emergency hospital in Kabul to search for their family members who were injured or killed in today's explosion.
Taliban said that there were no victims in the explosion, but eyewitnesses say the explosion resulted in many casualties. pic.twitter.com/GyEMvnjVcy
— Natiq Malikzada (@natiqmalikzada) January 11, 2023
तालिबान सरकार के अधिकारियों से विस्फोट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने विस्फोट की निंदा की. उन्होंने इसे “आतंकवादी कृत्य, मानवता के खिलाफ अपराध और सभी मानवीय व इस्लामी मूल्यों के खिलाफ कृत्य” करार दिया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)