नई दिल्ली. यूरोपीय यूनियन ने गूगल पर बड़ा जुर्माना लगाया है. यूरोपीय यूनियन के कंपीटिशन कमीशन ने एंड्राइड एंटीट्रस्ट केस में गूगल पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. जुर्माने तुलना अगर भारतीय रूपये से करें तो यह लगभग 34 खरब रुपये से ज्यादा है. यूरोपियन यूनियन ने तीन साल जांच तक इस मसले की जांच की और उसके बाद गूगल को प्रतिस्पर्धा के नियम तोड़ने का दोषी पाया. वहीं गूगल इस फैसले के खिलाफ अपील करने वाला है.
बता दें कि गूगल के ऐप्स पहले से ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल्ड होते हैं. जिसके कारण पहले भी दूसरी ऐप्स कंपनियां ये आरोप लगाती आई हैं कि ऐसे पहले इंस्टॉल्ड गूगल के ही ऐप यूजर्स को इस्तेमाल करना पड़ता है. इसका फायदा उठाते हुए गूगल न सिर्फ अपने ऐप का यूज कराता है. उसके साथ ही वो अपना टारगेट एड सेट करता है. जिसे यूरोपीय यूनियन के ऐंटीट्रस्ट नियमों के हिसाब से गैरकानूनी माना जाता है.
Fine of €4,34 bn to @Google for 3 types of illegal restrictions on the use of Android. In this way it has cemented the dominance of its search engine. Denying rivals a chance to innovate and compete on the merits. It’s illegal under EU antitrust rules. @Google now has to stop it
— Margrethe Vestager (@vestager) July 18, 2018
वहीं यूरोपीय यूनियन ने गूगल को 90 दिन का समय दिया गया है. गूगल अगर इस दौरान भी नियम नहीं मानती है तो उसे डेली वर्ल्ड वाइड टर्नओवर का 5 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा. गूगल का यूरोप में 90% इंटरनेट सर्च मार्केट पर कब्जा है. इस जुर्माने को अब तक किसी भी एक कंपनी पर लगाया गया सबसे ज्यादा माना जा रहा है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी खरीदारी के एक मामले में यूरोपीय संघ गूगल पर 2.4 अरब डॉलर का जुर्माना लगा चुका है.
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी अयोग के फैसले के खिलाफ अपील करेगी. पिचाई ने इस फैसले के तुरंत बाद एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "लगातार नवाचार, व्यापक पसंद, और गिरती कीमतें तेज प्रतिस्पर्धा का मजबूत सबूत है। एंड्रायड ने इसे सक्षम किया है और हर किसी के लिए व्यापक विकल्प और पसंद पैदा किया है. यही कारण है कि एंड्रायड के खिलाफ आज दिए गए फैसले के खिलाफ अपील करना चाहते हैं.
गूगल के सीईओ के मुताबिक, इस तथ्य की अनदेखी की गई है कि एंड्रायड फोन्स आईओएस फोन्स का मुकाबला करते हैं. पिचाई ने लिखा, एंड्रायड ने हजारो फोन निर्माताओं और मोबाइल नेटवर्क प्रदाताओं को कितना अधिक च्वाइस दिया है, जो एंड्रायड फोन बनाते और बेचते हैं. दुनिया भर के लाखों एप डेवलपर्स ने एंड्रायड के साथ अपना उद्यम तैयार किया है और अरबों ग्राहक अब नवीनतम एंड्रायड स्मार्टफोन को खरीदने और उसका प्रयोग करने में सक्षम हैं. ( एजेंसी इनपुट )