Emirates Bans Pagers and Walkie-Talkies: अमीरात एयरलाइंस ने उडान के दौरान पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

अमीरात एयरलाइंस ने दुबई से आने-जाने वाली उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

(Photo : X)

Emirates Bans Pagers and Walkie-Talkies: अमीरात एयरलाइंस ने दुबई से आने-जाने वाली उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार, 4 अक्टूबर को जारी बयान में एयरलाइंस ने कहा कि अगर किसी भी यात्री के हैंड बैग या चेक-इन बैग में ये उपकरण पाए जाते हैं, तो दुबई पुलिस उन्हें तुरंत जब्त कर लेगी. यह कदम लेबनान में हाल ही में हुए हादसे के बाद उठाया गया है, जिसमें हिजबुल्लाह आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट हो गया था. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों घायल हो गए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढें: Israel Hezbollah War: दक्षिणी लेबनान में इजराइल का बड़ा मिसाइल हमला, मस्जिद में छिपे हिजबुल्लाह लड़ाकों को बनाया निशाना

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइंस ने अपने मिडिल ईस्ट के कई गंतव्यों के लिए उड़ान संचालन पर भी अपडेट जारी किया है. फिलहाल, बेरूत के लिए उड़ानें 15 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं. जिन यात्रियों का अंतिम गंतव्य बेरूत है, उन्हें उनकी यात्रा के शुरुआती बिंदु से ही दुबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अमीरात एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी बुकिंग से जुड़ी जानकारियों को समय-समय पर अपडेट रखें, ताकि उन्हें किसी भी बदलाव के बारे में तुरंत सूचित किया जा सके. इसके लिए यात्री एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर ‘Manage Your Booking’ सेक्शन में जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

पश्चिम एशिया संकट के बीच इजरायली सेना ने शनिवार को बताया कि उन्होंने लेबनान के दक्षिणी इलाके में स्थित एक मस्जिद के अंदर हिजबुल्लाह आतंकियों के कमांड सेंटर पर हमला किया. यह हमला सलाह घंडौर अस्पताल के पास स्थित मस्जिद में किया गया, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी इजराइल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए कर रहे थे.

Share Now

\