Bill Gates को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने Elon Musk- जानिए अब कितनी है संपत्ति

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़कर टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) विश्व के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है. बिलिनेयर एलन मस्क की कुल संपत्ति 7.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 127.9 बिलियन हो गई है.

एलन मस्क (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़कर टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) विश्व के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है. बिलिनेयर एलन मस्क की कुल संपत्ति 7.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 127.9 बिलियन हो गई है. दरअसल एलन मस्क ने यह मुकाम अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर में भारी उछाल से हासिल किया है. SpaceX और Tesla के मालिक एलन मस्क का कोरोना टेस्ट एक ही दिन में पॉजिटिव और नेगेटिव, कहीं ये बड़ी बात

मिली जानकारी के मुताबिक 49 वर्षीय उद्यमी ने इस साल अपने नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर जोड़े हैं, जो दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग वाले ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) पर सबसे अधिक है. इस लिस्ट में एलन मस्क जनवरी महीने में उन्होंने 35वें स्थान पर थे. जिस वजह से टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख इन दिनों सुर्ख़ियों में आ गए है. Mukesh Ambani 6th Richest Man in the World: विश्व के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान पिछड़े मुकेश अंबानी, एलन मस्क निकले आगे

हाल ही में रेटिंग एजेंसी मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी की रेटिंग को पॉजिटिव दिया जिसके बाद इसके शेयर में और इजाफा हुआ है. परिणामस्वरूप  बीते बुधवार को एलन मस्क की संपत्ति में 10 अरब डॉलर की तेजी देखी गयी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बिल गेट्स की कंपनी ब्रेकथ्रू एनर्जी वेचर्स में 5 करोड़ डॉलर का निवेश

बिल गेट्स की नेटवर्थ अधिक होती लेकिन बीते सालों में उन्होंने काफी पैसा दान किया है. उन्होंने 2006 के बाद से 27 मिलियन डॉलर से अधिक अपने नामांकित फाउंडेशन को दिए हैं. गेट्स की कुल संपत्ति 127.7 बिलियन डॉलर है. दुनिया के टॉप 500 अमीरों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लीक करें.

Share Now

\