पूरी दुनिया के लिए सोमवार को एक बड़ी राहतभरी खबर आई है. दरअसल छह दिन बाद स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसा विशाल कार्गो जहाज एवर गिवेन (EVER GIVEN) चल पड़ा है. नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि पोत कब तक पूरी तरह निकल सकेगा. ‘लेथ एजेंसीज’ ने सोमवार सुबह बताया कि फंसे हुए पोत को 10 ‘टगबोट’ की मदद से निकालने के प्रयास में थोड़ी सफलता मिली है. कंपनी ने कहा कि वह स्वेज नहर प्राधिकरण से, पोत को दोबारा पानी की सतह पर लाने की पुष्टि करने का इंतजार कर रही है. स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा रबेई ने कहा कि सोमवार की सुबह तक पोत को निकालने का काम जारी है.
सैटेलाइट आंकड़ों के मुताबिक पोत उसी स्थान पर फंसा है और उसे निकालने की कोशिश कर रहे कई ‘टगबोट’ से घिरा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक पोत के फंसने से प्रतिदिन नौ अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है. नहर में फंसे सैकड़ों अन्य पोत भी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. स्वेज नहर में पांचवें दिन भी फंसा हुआ है विशालकाय जहाज, दो और विशेष नौकाएं बुलायी गयीं
Moment that Egyptian crew managed to free Vessel. Captain of crew breathing a sigh of relief, giving 👍🏽 and a “Hamdullah” (Thank goodness).
Over 300 ships 🚢 are jammed in #Suez Canal since Ever Given blocked the passage connecting Asia to Europe & US pic.twitter.com/VThiofqmwd
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) March 29, 2021
इसके अलावा दो दर्जन से अधिक पोतों ने एशिया और यूरोप के बीच यात्रा करने के लिए केप ऑफ गुड होप से होकर जाने का विकल्प चुना है जिससे माल पहुंचने में देर हो रही है.
उल्लेखनीय है कि एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन नामक विशाल जहाज बीते मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. तब से जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की कोशिश चल रही थी.