
Earthquake
जकार्ता, 31 दिसंबर : जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा है कि रविवार को इंडोनेशिया के जावा में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. यह भी पढ़े: Indonesia Volcanic Eruption: इंडोनेशिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद और शव मिले, मृतकों संख्या बढ़कर 23 होने की आशंका
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 0452 जीएमटी पर जावा में आए भूकंप का केंद्र 8.19 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 107.51 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. इसकी गहराई 61.7 किमी थी. नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं है.