Earthquake: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 11 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
Earthquake (Photo: Pixabay)

नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में करीब 11 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक लोग घायल हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप के झटके पाकिस्तान और दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भूकंप महसूस किए गए. दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, कुछ सेकंड तक हिलती रही धरती, सदमे में दिखे लोग.

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे लोगों में घबराहट फैल गई तथा वे अपने घरों से बाहर भाग गए. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. मीडिया की खबरों के अनुसार लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप से 11 की मौत 

उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

मंगलवार की रात उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके कई सेकेंड तक के महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्विसेज के अनुसार, 6.5 तीव्रता के भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म के 40 किमी दक्षिण पूर्व में था. भूकंप लगभग 190 किमी की गहराई में हुआ.

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने रात 10.17.27 बजे (आईएसटी) भूकंप की तीव्रता 6.6 मापा. इसका उपरिकेंद्र उत्तरी अफगानिस्तान में फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 133 किमी दक्षिण में था. हालांकि, पूरे उत्तर भारत में कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि तेज झटके के कारण पंखे और अन्य उपकरण हिल रहे थे, जबकि कई लोग अपने घरों से बाहर भाग गए.