अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी- अगर हमला किया तो 52 ठिकानों पर करेंगे विध्वंसक अटैक

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो हम इन ठिकानों बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

अमेरिका और ईरान (Iran)के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका और ईरान में तनातनी के बीच बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठिकाने और अमेरिकी दूतावास पर शनिवार रात रात दो मिसाइलें दागी गई हैं. कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की मौत के बाद ईरान ने सख्त लहजे में अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे थी. माना जा रहा है कि ये हमला ईरान की तरफ से बदले की कार्रवाई है. इस रॉकेट से हमला किया गया. दो रॉकेट दूतावास के नजदीक गिरे. अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने के पास कई रॉकेट भी गिरे. बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में कई मोर्टार बम गिरे. हालांकि इस हमले में किसी की मौत की पुष्टि नही हुई है.

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो हम इन ठिकानों बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन ट्वीट किए हैं और कहा है कि अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 बेहद खास जगहों पर हमला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान ने मस्जिद पर फहराया लाल झंडा, कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में किया जंग का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट-

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "मैं ईरान को चेतावनी देता हूं कि यदि ईरान ने किसी भी अमेरिकी या अमेरिकी संपत्ति पर हमला किया तो हमने 52 ईरानी ठिकानों की पहचान की है (ईरान द्वारा बंधक बनाए गए 52 अमेरिकी बंदियों की याद में). इनमें से कई ठिकाने बेहद अहम हैं और ईरान की संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण हैं. इन ठिकानों और ईरान को भी बहुत तेजी से और बेहद सख्ती के साथ निशाना बनाया जाएगा, अमेरिका किसी तरह की धमकी नहीं चाहता है."

आतंकवादियों के प्रति अमेरिका की नीति स्‍पष्‍ट-

आतंक का करेंगे खात्मा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरे नेतृत्‍व में आतंकवादियों के प्रति अमेरिका की नीति स्‍पष्‍ट है, जिन्‍होंने भी किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाया है या ऐसा करने की सोच रहे हैं. हम तुम्हे तलाशेंगे करेंगे और तुम्हारा खात्‍मा करेंगे. हम हमेशा अपने राजनयिकों और अपने लोगों की रक्षा करेंगे."

ईरान की मस्जिदों लाल झंडे 

वहीं शनिवार सुबह ईरान की मस्जिद पर लाल झंडा दिखा. लाल झंडे का मतलब होता है युद्ध का ऐलान. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ईरान ने इस तरह से मस्जिद पर लाल झंडा फहराया हो. माना जा रहा है कि कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अब ईरान ने युद्ध का ऐलान कर दिया है.

Share Now

\