कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 50 लोगों की मौत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी करवाया कोविड-19 का टेस्ट, रिपोर्ट आना बाकी
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका में अब तक 50 लोगों की मौत हुई है, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी करवाया कोविड-19 का टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है,
भारत के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अमेरिका में भी हा-हाकार मचा हुआ है. इस महामारी को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी. वहीं इस महामारी को लेकर ही डोनाल्ड ट्रंप का एक ताजा बयान आया हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से अब तक अमेरिका में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन लोग इस महामारी को लेकर घबराए ना. अमेरिका से ही एक बड़ी खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भी कराया कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है. फिलहाल जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसके साथ ही व्हाइट हाउस में सुरक्षा उपायों के तहत डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के शरीर के तापमान की भी जांच की जा रही है
वहीं आगे उन्होंने कहा कि हम इस संख्या को कम से कम रखना चाहते हैं. यह चीन से आया है, लेकिन यह किसी की गलती नहीं है. किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सभी इस समस्या को अच्छी तरह से हल करेंगे. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का असर: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, COVID-19 के चलते यूरोप से अमेरिका यात्रा पर 30 दिन की लगाई रोक
डोनाल्ड ट्रंप का बयान:
दरअसल हाल में ही ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन से फ्लोरिडा में मुलाकात की थी. वाजगार्टन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि बोलसोनारो संक्रमित नहीं पाए गए. जिसके बाद उन्होंने लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के बाद कहा था. कि वे कोरोना का टेस्ट करवाएंगे. जो उन्होंने दूसरे अन्य लोगों की तरह कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है. जिसकी रिपोर्ट फिलहाल आना बाकी है. जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि ट्रंप को कोरोना के लक्षणा है या नहीं.
ट्रंप ने भी कराया कोरोना वायरस का टेस्ट:
व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने एक बयान में कहा, ''संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता हूं. " उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों से आपात ऑपरेशन केन्द्र बनाने को कहा है. उन्होंने कहा, "मैं हर राज्य से आग्रह कर रहा हूं कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को तत्काल प्रभावी करें. ट्रंप ने कहा कि आपातकाल के तहत संकट से निपटने को लेकर डॉक्टरों और अस्पतालों के लिए नियमों को लचीला बनाया जाएगा.
बता दें कि यह घोषणा अमेरिका में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण हुई है. बीमारी ने देश में अर्थव्यवस्था और राजनीति से शिक्षा और मनोरंजन तक के जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित किया है. अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण 50 मौतों के साथ इस बीमारी के 1800 मामले सामने आए हैं. (इनपुट आईएएनएस)